OYO Hotel Rules: बाबू सोना के साथ जाते हैं OYO होटल तो जान ले ये नया नियम, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा
OYO Hotel Rules: अक्सर लोग परिवार के साथिया किसी काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो OYO होटल में रुकते हैं। आप भी अगर अपनी पत्नी गर्लफ्रेंड के साथ वीकेंड पर कहीं घूमने जाते हैं और कोई होटल में रुकते हैं तो आपको नए नियमों के बारे में जानना चाहिए।
अक्सर लोग ओयो होटल में रुकते हैं क्योंकि यह बेहद सस्ती होते हैं और एक दिन का किराया 300 से ₹400 तक ही आता है। यंग लड़के लड़कियों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन बन गया है क्योंकि वह कम खर्चे में यहां ठहरने के लिए अच्छे सुविधा मिल जाती है।
हालांकि कई बार गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नियमों को जाने बिना ओयो होटल चले जाते हैं और ऐसे में वह मुसीबत में फंस जाते हैं। कई बार नियमों की अनदेखी करने पर हवालात की हवा भी खानी पड़ती है। ओयो होटल ने अपने रूल्स और रेगुलेशन में बदलाव कर दिया है इसलिए आपको नए रूल के बारे में जानना चाहिए।
ओयो होटल जाए तो इन नियमों का रखें ध्यान
आप अगर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ओयो होटल जा रहे हैं तो पहले यह बात जान ले की यो वेलकम कपल्स के विकल्प को स्वीकार करता है कि नहीं। ऐसे आप कानूनी पचङो में पड़ने से बच जाएंगे।
OYO के नए नियम के अनुसार अनमैरिड कपल को होटल में रोकने का परमिशन है लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. आप अपने साथ नशीली चीज ड्रग्स आदि लेकर नहीं जा सकते हैं वरना आपको होटल से निकाला जा सकता है और पुलिस को सौपा जा सकता है।
आप बालीग ने 18 साल से ऊपर के हैं तभी आप होटल जा सकते हैं अगर आपका उम्र कम है तो होटल जाने पर आप कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं।
होटल जाते समय आप वैलिड आईडी प्रूफ दिखाएं वरना आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है।