अब सपनों का आशियाना बनाना होगा आसान, सीमेंट के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट, यहां देखें सीमेंट का नया रेट
Cement new price : सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक के द्वारा GST कटौती के बाद अपने कस्टमर को बड़ा तोहफा दिया गया है।कंपनी के द्वारा सीमेंट की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया गया है जो की 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है।सस्ता हो गया है।अब एक बोरी सीमेंट पहले से काफी ज्यादा सस्ता हो गया है। अब ग्रे सीमेंट और सफेद सीमेंट पर जीएसटी 18% कर दिया गया है जो पहले 28% था।
कंपनी ने कहा कि एक जिम्मेदार संगठन के तौर पर अल्ट्राटेक इस कटौती का लाभ अपने डीलर्स और कस्टमर को दे रहा है। इसके वजह से ग्रे और सफेद सीमेंट के कीमतों में जीएसटी संशोधन किया जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि 22 सितंबर से जीएसटी दर सभी सीमेंट बैग पर लागू कर दिया गया।17 सितंबर को जारी सर्कुलर में कंपनी ने बताया कि अब से 21 सितंबर 2025 के बीच प्लांट से भेजे जाने वाले सभी सीमेंट बैग पर नया और संशोधित एमआरपी दर्ज किया जाएगा। पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद नई कीमत पर नया स्टॉक लागू कर दिया गया है।
कितना काम हुआ सीमेंट का दाम
अल्ट्राटेक ने अलग-अलग कैटेगरी के सीमेंट की कीमत में बड़ी कटौती कर दी गई है और अब एक बोरी पर ₹50 की कमी हो गई है। पहले सीमेंट की कीमत 550 रुपए थी जो अब ₹500 हो गई है वही प्रीमियम बोरी की कीमत 550 रुपए हो गई है जबकि पहले ₹600 थे।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में सीमेंट पर जीएसटी को 28 % से घटाकर 18% कर दिया गया है। सीमेंट के कीमत में अब ₹50 की कमी हुई है जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगी।
3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें जीएसटी कम करने का फैसला लिया गया था। सीमेंट का रेट कम होने से घर बनाने में अब आसानी होगी।