अब 200 वाली बीयर मिलेगी 50 रूपये में, भारत और ब्रिटेन में हुए मुफ्त व्यापार समझौते का असर
बीयर पीने वालों के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर है। गर्मियों बढ़ने के साथ ही ठंडी बेयर की खपत तेजी से बढ़ती है। अगर आपको ये कहा जाए कि अब आप चिल्ड बेयर का लुत्फ सिर्फ 50 रूपये में उठा सकते हैं तो शायद आपको यकीन ना हो लेकिन अब आपको वाकई चिल्ड बेयर केवल 50 रूपये में मिलेगा। साधारण से सॉफ्ट ड्रिंक की कीमतों पर बीयर के बिकने की खबर।
यह बीयर पीने वालों के लिए किसी धमाकेदार ऑफर से कम नहीं है,। अब इस खबर के बाद कई सवाल है जो आपके मन में उठ रहे होंगे कि ये कैसे संभव है। ब्रिटेन की बीयर ब्रांड्स भारत में पहले के मुकाबले काफी सस्ती मिलेंगे।
भारत और ब्रिटेन में हुए मुफ्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन की बेयर पर टैक्स 75 प्रतिशत कम हो गया है। ऐसे में भारत में ब्रिटिश बीयर ब्रांड्स काफी सस्ती मिलेंगे। ब्रिटेन की बीयर के मुकाबले वहाँ की और पर भी टैक्स कम लिया गया। ऐसे में ये भी भारत में सस्ती हो जाएंगी।
ऐसे में जो ब्रिटिश बीयर के ब्रांड्स 200 रूपये में मिलते थे वो अब केवल 50 रूपये में मिलेंगे। भारत में बीयर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और ये देश के सबसे बड़े शराब बाजारों में से एक है।
वर्ष 2024 में भारतीय बीयर बाजार का आकार लगभग 50,000 करोड़ रुपए के आसपास था और ये हर साल औसतन 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था। इस बढ़ते बाजार में प्रमुख योगदान शहरी क्षेत्रों से आया जहाँ युवाओं की बढ़ती आबादी और बदलती जीवनशैली ने बीयर की मांग को बढ़ाया है।
भारत में बीयर का सबसे ज्यादा खपत दक्षिणी राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में होता है। इसके अलावा गोवा अपने खुले शराब कानूनों और पर्यटकों की वजह से बीयर खपत का एक प्रमुख केंद्र है। उत्तर भारत में दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी बीयर की अच्छी खपत होती है। भारत और ब्रिटेन के बीच ये मुक्त व्यापार समझौते के तहत भारत ने ब्रिटेन की वाइन पर कोई रियायत दी है।