Movie prime
अब आधार कार्ड पर सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड होगा, दिसंबर से संभव
 

आधार कार्ड पर अब

सिर्फ कार्डधारक की फोटो और एक क्यूआर कोड होगा। इसका मकसद आधार की ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया को हतोत्साहित करना है। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने मंगलवार को एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिसंबर में एक नया नियम लाया जा सकता है, जिससे होटल, इवेंट ऑर्गनाइजर जैसे संस्थान आधार की फोटोकॉपी लेकर ऑफलाइन वेरिफिकेशन न कर सकें।

इससे लोगों की प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी और आधार का गलत इस्तेमाल भी रुकेगा। 

ई खबर टुडे नॉलेज- नया सिस्टम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आधारधारक क्यूआर कोड स्कैनर में दिखाएगा और फिर फेस वेरिफिकेशन होगा। इससे यह साबित होगा कि व्यक्ति खुद मौजूद है और उसका आधार नंबर असली है। यह सिस्टम जल्द ही ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने वाले संस्थानों के लिए शुरू किया जाएगा। नया एप एमआधार की जगह लेगाः यूआईडीएआई का नया 'आधार' एप मौजूदा 'एमआधार' एप की जगह लेगा। यह एप आधार ऑथेंटिकेशन को आसान