एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर नए नियम लागू, केवाईसी करवाना जरूरी
आजकल किसी भी घर में एलपीजी गैस सिलेंडर के बिना काम नहीं चलता। ऐसे में आपको अब एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए परेशानी हो सकती है। सरकार ने गैस सिलेंडर को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब सरकार ने कुछ नियम बदल दिए हैं। इन बदले हुए नियमों का असर सभी वर्गों पर पड़ेगा। यह नियम राशन कार्ड और गैस सिलेंडर के लिए 21 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। अब आपको इसके लिए केवाईसी करवाना जरूरी होगा। इस योजना की अवधि 21 अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर 2028 तक है। ऐसे में सरकार ने गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम भी बदल दिए हैं। इन नियमों का आपके लिए जानना जरूरी है। अब सरकार ने गैस सिलेंडर बुकिंग, डिलीवरी और सब्सिडी प्रक्रिया को डिजीटल कर दिया है।
केवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य
अब गैस सिलेंडर की बुकिंग से पहले उपभोक्ताओं को अपना केवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी अपनी गैस एजेंसी से सांझा करनी होगी। आपका मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर लिंक होना चाहिए। जिन उपभोक्ताओं का केवाईसी अपडेट नहीं होगा, उनको आने वाले दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यदि उपभोक्ता को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेनी है तो उसका बैंक खाता, आधार कार्ड और गैस कनेक्शन लिंक होना चाहिए। अब सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि जरूरत से ज्यादा गैस सिलेंडर बुक करवाने पर आपको इसकी सब्सिडी नहीं मिलेगी।
डिजीटल होने के फायदे
अब सरकार ने सभी कार्य डिजीटल कर दिए हैं। अब इससे फायदा यह होगा कि फर्जीवाड़े नहीं होंगे। आपके ओटीपी से गलत डिलीवरी नहीं होगी। इसके अलावा आपके गैस सिलेंडर की चोरी का डर नहीं रहेगा। वहीं सब्सिडी भी उपभोक्ताओं के खाते में सीधी जाएगी। ऐसे में आपको अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी करवाना जरूरी होगा।