Movie prime

नई एलीवेटेड रोड से जाम से मिलेगी राहत, अयोध्या जाना होगा आसान, कई जिलों को होगा फायदा

 

UP Elevated Road: लखनऊ से अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब पालीटेक्निक चौराहे से शारदा नहर तक करीब 9 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी। इस रोड के शुरू होने से श्रद्धालु बिना जाम में फंसे सीधे अयोध्या तक निकल सकेंगे। अभी तक 40 से 50 मिनट का समय सिर्फ ट्रैफिक में खराब होता था, लेकिन नई सड़क बनने के बाद उतने समय में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी।

यह रोड शहीद पथ से जुड़ी होगी और कई बड़े चौराहों को भी कनेक्ट करेगी। पहले इसकी डिजाइन अलग थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। रोड का निर्माण करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और यह छह लेन की होगी। शुरुआत में पालीटेक्निक से हाईकोर्ट तक सड़क बनेगी, इसके बाद इसे मटियारी चौराहे तक आगे बढ़ाया जाएगा। मटियारी पर चौड़ीकरण होने से वहां लगने वाला जाम भी खत्म हो जाएगा।

सेतु निगम ने मिट्टी परीक्षण का काम शुरू कर दिया है। इस रोड से हाईकोर्ट, विभूति खंड, कमता, चिनहट, मटियारी और आसपास की पांच लाख से अधिक आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। इसके लिए जगह-जगह रैंप बनाए जाएंगे ताकि लोग आसानी से चढ़ और उतर सकें। बीबीडी और तिवारीगंज चौराहे को जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस रोड की डिजाइन अगले 50 साल के हिसाब से तैयार की गई है। ऊपर और नीचे दोनों ओर ट्रैफिक विभाजित रहेगा, जिससे जाम की समस्या नहीं होगी। शारदा नहर से उतरते ही आउटर रिंग रोड मिल जाएगी, जिससे वाहन अन्य जिलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। अनुमान है कि प्रतिदिन करीब 40 हजार वाहन इस एलीवेटेड रोड का उपयोग करेंगे। इससे पूर्वांचल से आने-जाने वाले यात्री भी तेज़ और आरामदायक सफर कर पाएंगे।