छत्तीसगढ़ के इस शहर में विदेश के तर्ज पर आधुनिक सड़कों का होगा निर्माण, करोड़ों रुपए होंगे खर्च, CM साय ने की घोषणा
Chhattisgarh development news: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जसपुर जिला वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री के द्वारा इस जिले में 6.54 करोड़ की लागत से आधुनिक सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। जसपुर जिला के पर्यटन स्थलों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए पक्की और आधुनिक सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बन जाने से जिला वासियों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा ।
लोक निर्माण विभाग संभाग जशपुर के अंतर्गत कुनकुरी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जाएगा इसके लिए 6.54 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस सड़क का निर्माण होने से पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है इसके साथ ही साथ रोजगार के नए रास्ते भी खुल जाएंगे। इसका निर्माण होने से जशपुर पर्यटन को एक नई पहचान भी मिलेगी।
आपको बता दे की जोकारी से मधेश्वरा पहाड़ तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क तीन करोड़ 59 लख रुपए की लागत से बनाई जाएगी।NH43 से मायली डैम तक 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क 2 करोड़ 50 लख रुपए के लागत से बनाया जाएगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवा गमन में राहत मिलेगी वहीं मधेश्वरी पहाड़ और मायाली डैम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को बेहतर सड़कों से जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके।
ग्रामीणों ने जानकारी दिया की बरसात के मौसम में इन स्थलों तक पहुंचना बेहद ही कठिन होता था लेकिन नई सड़क बनने से श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से यहां तक पहुंच पाएंगे। इससे एक तरफ जहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी वहीं क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी खुल जाएंगे। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि इस कदम से इस क्षेत्र का विकास होगा और यह कदम एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।