Movie prime

TATA को टक्कर देने नए वेरिएंट में लॉन्च हुआ मारुति का शानदार CAR, कीमत है बेहद कम 

 

Maruti Cervo : आजकल के लोग कार तो खरीदना चाहते हैं लेकिन अधिक रेट होने की वजह से वह कार नहीं खरीद पाते। आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताएंगे जिसका रेट कम है साथी इसके फीचर्स दमदार हैं। हम बात कर रहे हैं मारुति की नई गाड़ी Maruti Cervo।

 

 इस गाड़ी का कंपैक्ट डिजाइन स्मार्ट फीचर्स और लो मेंटिनेस हर व्यक्ति को पसंद आ रहा है। मिडिल क्लास वालों के लिए यह शानदार ऑप्शन है। आपको बता दे कि इसका लुक बेहद मॉडर्न है और इसकी कीमत पॉकेट फ्रेंडली भी है।

 

 इसका साइज स्मॉल होने की वजह से यह गाड़ी हैवी ट्रैफिक में भी चल सकती है इसके साथ ही साथ यह यंग जेनरेशन के लिए बेहद खास है क्योंकि इसका डिजाइन बेहद अलग है।

इस car में एडवांस्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बैलेंस करके रखता है वहीं इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी काफी अच्छी है। यह गाड़ी हल्की होने की वजह से इसका पिकअप अच्छा है साथ ही यह तेज ड्राइव करने पर भी स्मूथ फीलिंग देती है।

 इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहद शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, एयर कोऑर्डिनेटर, मॉडर्न डैशबोर्ड और कंफर्टेबल सिटिंग आदि दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें कंपनी ने ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसी सुविधाएं दी है इसके साथ ही कंपैक्ट होने के बावजूद इसमें लग स्पेस और बूट स्पेस दिया गया है।

 माइलेज की बात करें तो  22 से 24 kmpl इसकी माइलेज है और यह उन लोगों के लिए खास अच्छा ऑप्शन है जो डेली ऑफिस या मार्केट use के लिए इकोनॉमिकल कार चाहते हैं।

 इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5 लाख से लेकर 6.5 लाख के बीच हो सकती है हालांकि अभी इस गाड़ी को लॉन्च नहीं किया गया है।