दिल्ली में एयरफोर्स मेस में मैंगो फेस्टिवल, रक्षा अधिकारियों ने चखे आम
Mango Festival: नई दिल्ली के आकाश एयरफोर्स मेस में आम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और कई अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारी शामिल हुए। सभी ने विभिन्न किस्मों के रसीले आमों का स्वाद लिया और आयोजन की सराहना की।
इस कार्यक्रम का आयोजन जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय और जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर किया था। मेले में दशहरी, लंगड़ा, चौसा, फजली, आम्रपाली, मालिका, पंत सिंदूरी जैसी 45 से अधिक किस्मों के आम प्रदर्शित किए गए थे।
सीडीएस अनिल चौहान अपनी पत्नी अनुपमा चौहान और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह अपनी पत्नी सरिता सिंह के साथ महोत्सव में पहुंचे। इनके अलावा एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट और गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आरके सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।महोत्सव में जीबी पंत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में आमों की लगभग 236 किस्में मौजूद हैं, जबकि पूरे देश में 1200 से ज्यादा किस्में पाई जाती हैं।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने आयोजन की सफलता पर बधाई दी और कहा कि वैज्ञानिक बेहतर किस्म के फल विकसित करने पर काम कर रहे हैं, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।