31 मई तक अपने खाते में जरूर रखें 456 रुपए, वरना मुश्किल टाइम में नहीं लें पाएंगे इन 2 योजनाओं का लाभ
अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा ' डूबते को तिनके का सहारा होता है '। संकट के वक्त थोड़ी सी मदद भी बड़ी साबित हो जाती है। केंद्र सरकार के द्वारा आम लोगों को ऐसी मदद पहुंचाने के लिए दो कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई थी। आप चाहते हैं कि आपको भी इन 2 योजनाओं का लाभ मिले तो आपको 31 मई 2025 तक अपने अकाउंट में 456 रुपए हर हाल में रखना होगा। अगर आप अपने खाते में पैसे नहीं रखेंगे तो आप इन दोनों स्किमो के फायदे से वंचित रह जाएंगे।
10 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की थी ये योजनाएं
10 साल पहले 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता को इंश्योरेंस की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लॉन्च किया था। इस योजना के अंतर्गत ₹20 सालाना प्रीमियम पर ₹200000 तक का एक्सीडेंटल बीमा मिलता है वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मासिक 436 करते हैं और ₹200000 तक का बीमा मिलता है।
31 मई से पहले कटेगी किस्त
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना दोनों का किस्त 1 जून से 30 मई तक काउंट होता है। इसलिए दोनों योजनाओं का सालाना किस्त मई के महीने में ही कटती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना भी जरूरी है इसके साथ 31 मई तक आपके खाते में पैसा रहना जरूरी है।
खाते में नहीं हुआ पैसा तो बढ़ सकती है मुश्किल
अगर आपके खाते में पैसा नहीं हुआ तो आपका पॉलिसी रिन्यू नहीं होगा जिसके बाद आपको बैंकों के चक्कर काटने पर सकते हैं। 31 मई तक पॉलिसी का प्रीमियम भरने का मौका मिलता है इसके बाद आपको बीमा कवर का लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों से अपील 31 मई 2025 तक अपने अकाउंट में 456 रूपये रखें।