जानिए कौन है पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा? अभी तक तीन बार कर चुकी है पाकिस्तान की यात्रा
हरियाणा की मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की एक लोकप्रिय ट्रैवल यूट्यूबर है। वह अपना ट्रैवल चैनल ' ट्रैवल विद जो ' चलाती हैं जिसपर 377000 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है।हरियाणा ही नहीं बल्कि भारत में उनकी अच्छी पहचान है। वह एक मिडिल क्लास फैमिली के रहने वाली है और उनके पिता बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं।
सबसे बड़ी बात है कि ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी फॉलोवर्स भी काफी अधिक है। वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है जहां उनकी मुलाकात अली एहवां, शकीरा और राणा शाहबाज जैसे गुर्गो से हुई। उन्होंने इन लोगों का नंबर अपने मोबाइल में जाट रंधावा नाम से सेव कर रखा है।
यह जानकारी भी सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा करने भी गई थी। इससे पता लगता है कि यह मैच उनके साथ संपर्क में नहीं थी बल्कि उनके साथ उनकी गहरी दोस्ती भी है।
हरियाणा और पंजाब में है जासूसी नेटवर्क
अधिकारियों ने खुलासा किया है कि मल्होत्रा हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी। वह भारत की जासूसी करती थी और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान में भेज रही थी, इसके बदले उन्हें राशि भी दी जाती थी। अधिकारियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि लोगों को दिखा रही थी।
पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी हो चुकी है ज्योति मल्होत्रा की मुलाकात
ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि पाकिस्तान में एहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकारी अली अहवान से वह मिली। अली ने ही पाकिस्तान में उनके रहने और घूमने का प्रबंध किया था। अली ने उनकी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी के अधिकारियों से कराई थी। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में है। भारत सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार दोपहर के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।