Sudarshan Chakra S-400: जानिए कैसे काम करता है भारत का सुदर्शन चक्र S-400, चुटकियों में तबाह कर सकता है कई ड्रोन्स
Sudarshan Chakra S-400: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया-पाकिस्तान टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को और शहरों को निशाना बनाया लेकिन भारतीय सेना ने पाक के इस नपाक हरकत को पूरी तरह से फेल कर दिया। इस नपाक हरकत को फेल करने में सबसे बड़ा हाथ S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का है।
इस 400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया का सबसे एडवांस लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस मिसाइल ( S-400 Air Defense system ) सिस्टम में से एक है।भारत में रस से इसकी खरीदारी की है और रिपोर्ट की माने तो ऐसे तीन एयर डिफेंस सिस्टम ऑपरेशनल है जो की 2026 तक भारत को मिल जाएंगे।भारत का S-400 सुदर्शन चक्र चर्चा में बना हुआ है। तो आईए जानते हैं कैसे करता है यह काम...
क्या हैं S-400+ एयर डिफेंस सिस्टम
S-400 एक मोबाइल सर्फेस तो और मिसाइल सिस्टम है।मोबाइल से मतलब है कि इस एयर डिफेंस सिस्टम को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंचा जा सकता है। 1990 की दशक में रूस ने इसे बनाया था।साल 2007 में इस सेवा देने के लिए अप्रूव किया गया था। रूस के द्वारा S-500 एयर डिफेंस सिस्टम पर अब काम किया जा रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत ने कुछ समय पहले ही इसे खरीदने की डील भी कर ली है।
कैसे काम करता है भारत का सुदर्शन चक्र
भारत का सुदर्शन चक्र मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम राडार और अन्य सेंसरों की मदद से अपना काम करता है। इसका मुख्य लक्ष्य होता है डिटेक्ट करना,ट्रैक करना और हवाई खतरों से भिड़ना । इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे कहीं भी फौरन तैनात किया जा सकता है और यह आसमान में ही दुश्मनों के मिसाइल को तबाह कर देता है।
S-400 सुदर्शन चक्र की मुख्य खूबियां
बात अगर इसकी खूबियों की करें तो यह एक साथ 300 टारगेट्स पर नजर रख सकता है और एक बार में 36 टारगेट्स पर हमला कर सकता है और उन्हें आसमान में ही बर्बाद कर सकता है। इसमें चार प्रकार की मिसाइल सुरक्षा होती है।यह तेजी से दुश्मन मिसाइल की तरफ बढ़ती है और उनसे टकराकर उन्हें आसमान में ही खत्म कर देती है।