Movie prime

जनधन अकाउंट वाले 30 सितंबर तक करा लें ये काम, वरना खाते में पैसा आना हो जाएगा बंद

 

Jan Dhan account: प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 साल पूरे हो चुके हैं। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियम के अनुसार इस अकाउंट को खोलने के बाद हर साल केवाईसी करना जरूरी होता है ऐसे में अगर आपका किसी बैंक में जन धन अकाउंट है तो आप 30 सितंबर तक हर हाल में केवाईसी कर ले। आप अगर 30 सितंबर तक केवाईसी का काम नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट में पैसा आना बंद हो जाएगा।

 पूरे देश में सरकारी बैंक 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक तमाम ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन कर रहे हैं इसके अंतर्गत घर-घर जाकर केवाईसी का काम भी किया जा रहा है। अब तक 100000 ग्राम पंचायत में सिविल आयोजित हो चुका है और लाखों लोगों ने अपना केवाईसी कर लिया है।

बिना केवाईसी अकाउंट में नहीं आएगा पैसा

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किए नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर आपके ईसी नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट में पैसा नहीं आएगा।  इसलिए आपको हर हर में 30 तारीख तक केवाईसी का काम पूरा करना होगा।

फ़्रॉड़ीग पर लगाम लगाने के लिए केवाईसी है जरूरी 

 अक्सर देखा जाता है कि फ्रॉड की घटनाएं ग्राहकों के साथ होती है जिस पर लगाम लगाने के लिए केवाईसी प्रक्रिया को जरूरी कर दिया गया है। केवाईसी होने के बाद काफी हद तक फ्रॉड की घटनाएं रुक जाती है। 

 आपने अगर अपने जनधन अकाउंट का केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द केवाईसी करवा लीजिए। आप अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आपका अकाउंट में पैसा नहीं आएगा। जनधन अकाउंट के अंतर्गत जो पैसा आता है वह भी आना बंद हो जाएगा। 30 तारीख के बाद डेडलाइन नहीं बढ़ाया जाएगा इसको लेकर आरबीआई ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।