Movie prime
जयपुर से IRCTC का इंटरनेशनल टूर, 25 नवंबर को दुबई और आबूधाबी जाएगी फ्लाइट
 

रेलवे के पीएसयू आईआरसीटीसी नवंबर में लोगों को स्पेशल ट्रेन नहीं, बल्कि स्पेशल फ्लाइट से इंटरनेशनल डेस्टिनेशन टूर करवाएगा। जयपुर से 25 नवंबर को दुबई और आबूधाबी के लिए फ्लाइट रवाना होगी। आईआरसीटीसी के रीजनल हेड आईआरटीएस मुकेश सैनी ने बताया कि दूर 4 रात 5 दिन का होगा। प्रति यात्री 98280 रुपए किराया होगा।

इसमें जयपुर से जाने और वापस आने का किराया, 3 स्टार होटल में स्टे, वीजा फीस, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, साइट सौन, क्रूज और गाइड की सुविधा

शामिल है।

दुबई में पाम जुमेराह, मिरेकल गार्डन, बुर्ज अल अरब एंड अटलांटिस होटल पॉइंट, गोल्ड सूक, स्पाइस सूक बुर्ज खलीफा (124वीं मंजिल), लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा।

डेजर्ट सफारी, बारबेक्यू डिनर और बैली डांस का विशेष आयोजन होगा। गोल्ड मार्केट का भी विजिट कराया जाएगा। अबूधाबी सिटी के शेख जायेद मोस्क और बीएपीएस हिंदू टेंपल दिखाए जाएंगे।

फेरारी वर्ल्ड की भी सैर करवाई जाएगी। वेबसाइट www.irctetourism. com पर बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के बनीपार्क स्थित रीजनल ऑफिस में ऑफलाइन बुकिंग भी हो रही है।