Industrial Park: इन 11 जिलों को इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में किया जाएगा डेवलप, 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जाने क्या है तैयारी
Aug 5, 2025, 15:00 IST
Industrial Park: बिहार के 11 जिलों को इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में डेवलप किया जाएगा। आपको बता दे की 25 एकड़ की जमीन पर इंडस्ट्री लगाई जाएगी। दिन में 24675.45 एकड़ जमीन में लगभग 20000 कर रही है की जमीन और 4000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को शामिल किया गया है।
सरकार की फैसले से बिहार के तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं बिहार में उद्योग विभाग के उससे भी बड़ी तैयारी की जा रही है। उद्योग लगते ही बिहार की बेरोजगारी दर कम होगी और लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा।
सरन जमुई शिवहर अरवल शेखपुरा कैमूर और बांका में 21273.007 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। कुछ जमीन प्राइवेट तो कुछ जमीन यहां सरकारी भी है। इस जमीन पर सरकार फूड प्रोसेसिंग सौंदर्य सामग्री बैग जूते चप्पल और सूती कपड़े के निर्माण की योजना बना रही है। साल के अंत तक काम शुरू हो जाएगा।
सारण, जमुई, शिवहर, अरवल, शेखपुरा, कैमूर और बांका में 21,273.07 एकड़ जमीन चिह्नित की गई हैं. रैयती जमीन 18,059.12 एकड़ जबकि सरकारी जमीन 3162.88 एकड़ है. इन जिलों में फूड प्रोसेसिंग, सौंदर्य सामग्री, बैग, जूते-चप्पल और सूती कपड़े के निर्माण की योजना है. जानकारी के मुताबिक, साल 2025 के आखिर तक काम शुरू होने की खबर है.
इन जिलों में 2005.45 एकड़ जमीन में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क
मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और मधुबनी की 2005.45 एकड़ जमीन में टेक्सटाइल और लेदर हब बनेगा. मुंगेर के संग्रामपुर में 50 एकड़ की जमीन पर काम शुरू भी हो चुका है. वैशाली जिले में 1243.45 एकड़ तय की गई है. जबकि, गया में 1670 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बन रहा है. इसकी लागत 1339 करोड़ रुपए है. यहां कपड़ा, लेदर, फर्नीचर और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जायेंगे. यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा हो सकेगा. इस तरह से बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.