Indian railways new rules : अब रेल यात्रियों के समान का वजन और आकार की होगी जांच, अगर इस सीमा से अधिक वजन निकला तो देना होगा जुर्माना
अब इंडियन रेलवे ने यात्रियों के बैग के मामले में भी नया रूल बना दिया है। हवाई यात्रा की तर्ज पर इंडियन रेलवे भी यात्रियों के सामान की जांच की नई व्यवस्था लागू कर रही है ।
हर स्टेशन पर चढ़ने से पहले आपका सामान तोला जाएगा। और यदि तय सीमा से अधिक निकलता है तो आपको उसका जुर्माना देना होगा।
यह नया नियम इंडियन रेलवे चालू वित्तीय वर्ष में लागू करने की योजना बना रही है। इसके तहत प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, टूंडला समेत मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वारों पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन लगाने जा रही है।
लगाई जाने वाली यह वेट मशीन हर यात्री के बैग और बक्से का वजन मापेगी, रेलवे ने श्रेणी बार लगेज की सीमाएं तय की है ऐसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो, ac2 में 50 किलो ,स्लीपर और एसी 3 में 40 किलो जबकि जनरल में केवल 35 किलो तक ही सामान ले जाने की अनुमति दी गई है।
इसमें अगर रेल यात्री इस सीमा से अधिक सामान लेकर जाते हैं और पहले से बुकिंग भी नहीं करवाई है, तो 6 गुना तक जुर्माना लिया जा सकता है। सीनियर डीसीएस हिमांशु शुक्ला ने जानकारी दी की है यह काम यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भारी भरकम लगेज पर नियंत्रण रखने के लिए उठाया गया है।
इसमें वजन के अलावा आकार भी जांच के दायरे में रहेगा, यदि वजन कम है और जगह अधिक घेरता है तो यह भी अतिरिक्त शुल्क के दायरे में आएगा