Movie prime

सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलने से भारत का इनकार

 

IND vs Pak match:क्रिकेट के वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के सेमीफाइनल में भारत चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। यह मुकाबला गुरुवार को बर्मिंघम में होना था। भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान चैम्पियंस को वॉकओवर मिला और अब वह फाइनल में पहुंच गया है।

फाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस और साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। भारत चैम्पियंस की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम ने ग्रुप स्टेज में भी पाक चैम्पियंस के खिलाफ 20 जुलाई को होने वाला मैच खेलने से इनकार कर दिया था।