Movie prime

इस देश में भारत के ₹100 का वैल्यू है 50000 के बराबर, 10000 में गुजार सकते हैं कई महीने

 

Indian currency: ऐसे देश हैं जहां भारतीय करेंसी का वैल्यू डॉलर जितना है। किन्हीं देश में से एक देश ईरान भी है जहां भारत का ₹100 ईरान जाकर ₹100 हो जाता है। आप यहां बेहद कम खर्चे में काफी सारी शॉपिंग कर सकते हैं क्योंकि ईरान में इंडियन करेंसी डॉलर से भी ज्यादा मजबूत है।


 आपको जानकर हैरानी होगी कि ईरान की करेंसी इंडियन करेंसी से बेहद कमजोर है। जी हां भारत का ₹100 ईरान जाकर 50000 ईरानी करेंसी के बराबर हो जाता है।


 ईरान की करेंसी


 ईरान की करेंसी का नाम ईरानियन रियाल है। ईरान का रियल भारत के ई के मुकाबले बेहद कमजोर है। आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि भारत के ₹100 की वैल्यू ईरान में 50000 ईरानी रियाल के बराबर हो जाती है।


 भारत में एक ईरानियन रियल की वैल्यू 0.0021 के बराबर हो जाता है। वही भारत के ₹100 की बात करें तो वह ईरान में जाकर 48633.86 ईरानी रियाल के बराबर हो जाता है।


 इजराइल में कमजोर है भारतीय रुपया 


 एक तरफ ईरान में भारतीय रुपया मजबूत है वही इजराइल में भारतीय रुपया कमजोर है। इसराइल जाकर भारत का ₹100 4.006 न्यू शेकेल के बराबर हो जाता है। भारत का ₹1000 इजराइल में 40.63 इजरायली न्यू शेकेल के बराबर हो जाता है।


 इजराइल के अर्थव्यवस्था ईरान के मुकाबले बेहद मजबूत है यही वजह है कि इसराइल और ईरान में भारत के रुपया का अलग-अलग वैल्यू है। सिर्फ ईरान ही नहीं बल्कि 36 ऐसे देश है जहां भारत का रुपया बेहद मजबूत है।