Movie prime

IGI एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव, अब टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 तक 10 मिनट में मेट्रो सफर

 

Delhi Metro: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। अब एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 के बीच सफर आसान हो जाएगा। नई मेट्रो लाइन शुरू होने के बाद यात्री केवल 10 मिनट में दोनों टर्मिनलों के बीच सफर कर पाएंगे। इससे उन यात्रियों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय उड़ान से उतरकर घरेलू फ्लाइट पकड़ने के लिए एक टर्मिनल से दूसरे तक लंबा सफर तय करना पड़ता था।

इस योजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मिलकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है। इस लाइन को “गोल्डन लाइन” नाम दिया गया है। यह नई लाइन टर्मिनल-1 को एयरोसिटी स्टेशन से जोड़ेगी। यात्री टर्मिनल-3 से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन लेकर एयरोसिटी पहुंचेंगे और वहां से गोल्डन लाइन के जरिए सीधे टर्मिनल-1 जा सकेंगे।

फिलहाल टर्मिनल-3 एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जुड़ा है, जबकि टर्मिनल-1 मैजेंटा लाइन से जुड़ा हुआ है। इन दोनों के बीच सीधा इंटरचेंज न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई लाइन बन जाने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।

इस प्रोजेक्ट को पहली बार 2023 में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। अब डीपीआर को दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इसे शहरी विकास मंत्रालय और केंद्रीय कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अधिकारियों का कहना है कि यह कदम दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय एविएशन हब बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। यात्रियों को टर्मिनलों के बीच तेज और आसान कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे एयरपोर्ट का अनुभव और भी बेहतर होगा।