Movie prime

Airport: जेवर एयरपोर्ट से पहले मिलेगी हिसार एयरपोर्ट की सौगात, इस तारीख से शुरू होंगी उड़ानें

 

Hisar airport: उत्तरप्रदेश के जेवर में एयरपोर्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा हैं और सरकार का मकसद जल्द से जल्द लोगों को यहां से फ्लाइट की सुविधा शुरू करने की योजना हैं, लेकिन एक ऐसा भी एयरपोर्ट हैं, जो जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू होने वाला हैं।

यह एयरपोर्ट हरियाणा के हिसार में बन रहा हैं। हिसार एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका हैं। हरियाणा की नायब सैनी सरकार एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने के लिए अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं।

हरियाणा सरकार का प्रयास है कि हिसार एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू किया जाए। इसके बाद हिसार से देश व विदेश में फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी।

हिसार एयरपोर्ट शुरू होने के बाद जहां हरियाणा के लोगों को नजदीक से हवाई जहाज की सुविधा मिल जाएगी, वहीं राजस्थान के लोगों को भी इस एयरपोर्ट की सुविधा मिलने वाली हैं, क्योंकि हिसार के साथ राजस्थान के कई जिलों की सीमा लगती हैं।

इन लोगों को देश के दूसरे हिस्सों में जाने के लिए हिसार से ही फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी।
आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश के एयरपोर्ट को 17 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने की योजना हैं, लेकिन हिसार में बन रहे एयरपोर्ट की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने रिपोर्ट बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के पास जमा करवा दी हैं।

हरियाणा सरकार की तरफ से यह रिपोर्ट 27 फरवरी को जमा करवा दी थी। हिसार एयरपोर्ट को मार्च माह के दूसरे सप्ताह में ही लाइसेंस मिलने की उम्मीद हैं। लाइसेंस मिलने के बाद से यहां पर विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल बना दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो हिसार एयरपोर्ट से अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

हिसार एयरपोर्ट से पांच जगह के लिए शुरू होगी फ्लाइट

हिसार को देश के दूसरे बड़े शहरों से जोड़ने के लिए शुरुआत में पांच जगह के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू की जाएगी।सरकार के अनुसार हिसार के एयरपोर्ट से सीधे अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की शुरुआत की जाएगी।

इसके चलते लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली हैं। इसी तरह जेवर एयरपोर्ट से सात शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके बाद वहां से विदेश के लिए फ्लाइट की शुरुआत की जाएगी।