Movie prime

क्या आपके मोबाइल में भी अचानक से बदल गया है Dialer Screen? जानिए क्या है इसका कारण और कैसे चुटकियों में करें इसे ठीक

 

Dialler screen : आजकल मोबाइल फोन के डायलर स्क्रीन में बदलाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए हैं। कई लोगों को तो लगता है उनका स्मार्टफोन हैक हो गया है जिसकी वजह से उनके स्मार्टफोन में यह बदलाव हुआ है। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि  उनके स्मार्टफोन में कोई गड़बड़ी हो गई है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

गूगल के द्वारा अक्सर सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाता है जिसके कारण मोबाइल फोन के डीलर स्क्रीन में बदलाव देखने को मिलता है। गूगल एक बार फिर से मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट किया है जिसकी वजह से सब का डायलर स्क्रीन बदल गया है। आप चाहे तो इसे ठीक भी कर सकते हैं इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। तो आईए जानते हैं इसे कैसे ठीक किया जा सकता है...

जानिए क्या क्या बदल गया

नए बदलाव के बाद अब ऐप में तीन टैब हैं. जहां Favorites और Recents को मिलाकर Home टैब बना दिया गया है. इस Home टैब में आपकी कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी और ऊपर की ओर एक बार/कैरोसेल में आपके फेवरेट contacts नजर आएंगे. इससे बार-बार कॉन्टैक्ट्स सर्च करने की जरूरत खत्म हो जाएगी और आपकी जरूरी बातचीत को जल्दी एक्सेस किया जा सकेगा.
बदल गया Keypad सेक्शन
Keypad सेक्शन को भी नया डिजाइन दिया गया है. पहले यह Floating Action Button के जरिए खुलता था, लेकिन अब यह ऐप का अलग टैब बन गया है. नंबर पैड अब गोल किनारों वाले डिजाइन में दिखता है, जिससे इंटरफेस और ज्यादा साफ दिखने लगा है. वहीं, Voicemail सेक्शन में बड़े बदलाव नहीं हुए हैं, बस इसकी लिस्ट स्टाइल को नया लुक दिया गया है.
बदल सकते हैं आप ये फीचर
अगर आपको ये फीचर नहीं पसंद आ रहा है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. आप कुछ बदलाव करके इस फीचर को हटा सकते हैं. कॉलिंग इंटरफेस में हुए बदलाव को हटाने के लिए OnePlus ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को तरीका बता दिया है. OnePlus के अनुसार इस फीचर को हटाने के लिए आपको अपने कॉलिंग ऐप को थोड़ी देर टैप करना होगा, फिर आपके फोन पर ऐप इंफो का ऑफ्शन दिखाई देने लगेगा. अब इसको ओपन करके आप अपडेट अनइंस्टॉलल कर सकते हैं. इतना करते ही आपके फोन से ये नया फीचर हट जाएगा.