Holiday Update: सरकारी दफ्तर लगातार तीन दिन रहेंगे बंद, 21 अप्रैल को खुलेंगे
Holiday News: देश में सरकारी दफ्तरों में छुट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में कल 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लगातार 3 दिन सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रहेगी। पाठकों को बता दें कि पंजाब प्रदेश में कल 18 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ सरकारी दफ्तरों में भी सरकार ने छुट्टी करने की घोषणा की है। पंजाब के अलावा हरियाणा प्रदेश में भी कल गुड फ्राइडे के अवसर पर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
राजस्थान प्रदेश में भी अगर कल गुड फ्राइडे की दिन छुट्टी होती है तो आगे शनिवार और रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों में तीन दिन का अवकाश हो सकता है। मध्य प्रदेश राज्य में भी गुड फ्राइडे पर केंद्रीय कार्यालयों में 18 अप्रैल को छुट्टी होने के कारण लगातार 3 दिन केंद्रीय सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि में कल गुड फ्राइडे के अवसर पर 18 अप्रैल को देश के कई राज्यों में सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। पंजाब सरकार द्वारा छुट्टी को लेकर जारी किए गए आदेशों के अनुसार कल प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
इसके अलावा 19 और 20 अप्रैल को शनिवार और रविवार के चलते सभी सरकारी दफ्तर में छुट्टियां रहेगी। लगातार तीन दिन सरकारी दफ्तर में छुट्टियां होने के कारण अब लोगों के सरकारी कार्यालय से संबंधी कार्यों का सोमवार को ही निपटान होगा ।
पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी
सरकारी दफ्तरों में लगातार तीन दिन 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक छुट्टियां रहने के कारण आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इन तीन दिनों की छुट्टियों में पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
देश के कई राज्यों में सरकारी कार्यालय में लगातार पड़ रही तीन दिन की छुट्टियों में कर्मचारी अब लंबे वीकेंड का लुत्फ उठा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार के कार्यालयों में भी लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी।
देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का कहर जारी है और लू ने अपना रुख दिखाने शुरू कर दिया है। ऐसे कर्मचारियों को एक साथ लगातार 3 दिन की छुट्टियां गर्मी से कुछ राहत देने का काम करेगी। पाठकों को बता दें कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है। वहीं हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी गर्मी ने अपना रुख दिखाने शुरू कर दिया है।