Mp news: दिल्ली से लखनऊ, उत्तर प्रदेश जाने वाले रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल और लखनऊ के बीच शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Lucknow Bhopal :
राजधानी से लखनऊ उत्तर प्रदेश (Delhi to Lucknow Uttar Pradesh Bhopalजाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। अक्तूबर से भोपाल और लखनऊ(Lucknow Bhopal के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस(Bharat express train) ट्रेन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। शुरुआत में सिटिंग वंदे भारत एक्सप्रेस(vande Bharat express) चलाई जाएगी, जिसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास(executive class) की सुविधा होगी। इसके बाद स्लीपर वर्जन की शुरुआत हो सकती है।
भोपाल से लखनऊ(bhopal Lucknow) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (vande Bharat express train)चलने से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश(Madhya Pradesh and Uttar Pradesh) की राजधानियों में की यात्रा करना सरल हो जाएगा। यात्रियों को समय की बचत और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। भोपाल और लखनऊ(Bhopal tu Lucknow train) के बीच अभी तक सीमित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अत्याधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन( high speed train) कम समय में लंबी दूरी तय करेगी।(Bhopal tu Lucknow express train)
अभी इस (Bhopal- Lucknow)रूट पर चलती है बहुत कम ट्रेन
वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली गिनी-चुनी ट्रेनें चलती हैं जिनमें अक्सर वेटिंग रहती है, खासकर स्लीपर और एसी श्रेणियों में। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस(vande Bharat express) की शुरुआत दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जो कम समय में यात्रा पूरी करना चाहते हैं।
सितंबर में होगा ट्रायल रन : भोपाल रेल मंडल(Bhopal pal rail mandal)
के पीआरओ नवल अग्रवाल का कहना है कि ट्रेन चलाने की अभी तक डेट जारी नहीं हुई है, लेकिन भोपाल-लखनऊ(Bhopal Lucknow) वंदे भारत एक्सप्रेस(vande Bharat express train) अक्टूबर में ही शुरू की जाएगी। ट्रेन का रैक सितंबर की शुरुआत में भोपाल पहुंचेगा, जिसके बाद 10 से 15 दिन का ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल के सफल रहने और रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। संभावित मार्ग में भोपाल, विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल(Kanpur Central) जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल किए जा सकते हैं।