ट्रंपे -फेड विवाद से सोने-चांदी में तेजी , जाने आज 18 ,20, 22, 24 कैरेट सोने का रेट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को पद से हटाए जाने के फैसले का असर सीधे वैश्विक बाजारों पर देखने को मिला।
सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
डॉलर के कमजोर होते ही निवेशकों ने सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले सोने का रुख किया।
वायदा बाजार में सोना-चांदी(GOLD SILVER PRICE) दो हफ्ते का ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है।
वहीं, चांदी में भी मजबूती आई और कारोबारियों ने इसमें खरीद बढ़ाई। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(AMERIKI RASHTRAPATI DONALD TRUMP) का यह कदम फेड की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करता है, जिससे अनिश्चितता बढ़ी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत(INTERNATIONAL MARKET GOLD RATE) 3371 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3847 सेंट रही। सोना ऊपर में 3386 नीचे में 3351 डॉलर प्रति औंस रहा।
चांदी ऊपर में 3885 नीचे में 3833 सेंट रही।
स्थानीय बाजार (LOCAL MARKET)में सोना केडबरी 102550
एक दिन पूर्व 102050
आरटीजीएस (RTGS)103300
सोना 22 कैरेट (22 CARAT GOLD RATE)94400
चांदी चौरसा (SILVER PRICE)117600 एक दिन पूर्व 117600
आरटीजीएस(RTGS) में 118500
चांदी टंच 117800 रुपए।
उज्जैन | सोना(today gold price 24 carat) 24 कैरेट 102700
सोना 22 कैरेट(today 22 carat gold price) 94150
चांदी (today silver price)1,19,000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।
रतलाम। सोना(today gold price) 102500 जेवरात 93890 चांदी (today silver price)117700 रुपए।
24 कैरेट सोना(24 carat sone ka bhav) 100900/- रुपए, 22 (22 carat sone ka bhav)कैरेट सोना 92450 रुपए प्रति 10 ग्राम, तो वही 18 कैरेट सोना(18 carat sone ka bhav) 75650 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
MCX कमोडिटी एक्सचेंज (commodity exchange) पर दस वे महीने 2025 में डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.30% बढ़कर 100925 /- 10 ग्राम और सितंबर 9वे महीने 2025 डिलीवरी वाली चादी 0.43 प्रतिशत तेजी के साथ 116449 रुपए प्रति kg पर चल रही है।