जीमेल ने शुरू किया नया फीचर बड़े काम का, अब नहीं आएंगी अनावश्यक मेल
जीमेल ने मैनेज सब्सक्रिप्शन नाम से नए फीचर की शुरुआत
अगर आप भी हर सुबह जीमेल खोलते ही ढेरों न्यूजलेटर्स, प्रमोशनल ईमेल्स या लिंक्डइन इनवाइट्स से परेशान हो जाते हैं तो जीमेल ने यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है।
इसका नाम है 'मैनेज सब्सक्रिप्शन'। इस फीचर के तहत यूजर जीमेल के टॉप लेफ्ट नेविगेशन बार में जाकर सभी एक्टिव सब्सक्रिप्शन को एक ही जगह देख सकेंगे। खास बात यह है कि यहां मेल भेजने वालों को उनकी फ्रीक्वेंसी यानी सबसे ज्यादा मेल भेजने वालों के आधार पर ऊपर दिखाया जाएगा। यूजर चाहें तो किसी भी सब्सक्रिप्शन के आगे दिए गए 'Unsubscribe' बटन पर टैप करके सीधे उससे छुटकारा पा सकते हैं। मतलब अब एक-एक मेल खोलकर 'Unsubscribe' ढूंढने की झंझट खत्म। गूगल का यह फीचर फिलहाल वेब वर्जन पर शुरू हो गया है, जबकि एंड्रॉइड यूजर्स को 14 जुलाई और iOS को 21 जुलाई से यह अपडेट मिलेगा। यह फिलहाल कुछ देशों में उपलब्ध है।
ऐसे करें उपयोग
जीमेल खोलेंः ब्राउजर में अकाउंट लॉगिन करें।
बाईं ओर टॉप पर मेन आइकन पर क्लिक करें।
वहां Manage Subscriptions नाम से एक नया ऑप्शन दिखेगा।
इस पर क्लिक करें, आपको एक लिस्ट दिखेगी जिसमें वे सभी मेल सेंडर्स होंगे जिनसे आप नियमित मेल्स पा रहे हैं।