EPFO NEWS: उमंग एप से अब फेस ऑथेंटिकेशन से जनरेट होगा ईपीएफओ का यूएएन
अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जनरेट और एक्टिवेट कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कर्मचारी उमंग मोबाइल एप के जरिए यूएएन जनरेट कर सकते हैं। इसी एप से एम्प्लॉयर भी अपने नए कर्मचारी के लिए भी यूएएन जनरेट कर सकता है। जिन सदस्यों के पास पहले से यूएएन है लेकिन एक्टिवेट नहीं किया है, वे उमंग एप से एक्टिवेट कर सकते हैं।
घर बैठे मिलेगा डिजिटल लाइफ
Certificate : epfo जल्द
ही जीवन प्रमाण के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू करेगा। इसके लिए 'माई' भारत के युवा वॉलंटियर्स की मदद ली जाएगी, ताकि पेंशनर्स को यह सेवा उनके घर पर ही मिल सके।
कैसे करें खुद से UAN जेनरेट
आईए जानते हैं पूरी डिटेल के साथ
सबसे पहले उमंग ऐप (Umang App) डाउनलोड करें. चाहें तो AadhaarFaceRD App भी यूज कर सकते हैं.
उसके बाद आप उमंग ऐप ओपन करें और यहां 'UAN Allotment and Activation' चुनें.
फिर आपको यहां पर जो खाली जगह दिखाई देती है वहां पर अपना आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर डालें.
OTP से वेरिफिकेशन करें.
अब कैमरा ऑन करें – लाइव फोटो लें (बॉर्डर ग्रीन का मतलब ओके)
फोटो को आधार डेटा से मिलाया जाएगा. उसके बाद सफल होने पर,सफल होते ही UAN जेनरेट हो जाएगा और एक्टिवेट हो जाएगा.