Movie prime

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नई सुविधा शुरू की

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब ईपीएफ के दायरे में आने वाले पेंशनर साल के किसी भी महीने में जीवन प्रमाण पत्र (praman Patra)जमा कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल नवंबर में ही उपलब्ध थी।

ईपीएफओ जोनल ऑफिस(EPFO zonal office) के कमिशर 1 शिखर शर्मा ने बताया कि नई व्यवस्था पेंशनरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। इसके तहत पेंशनर जिस महीने में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे, अगले साल उन्हें उसी महीने में अगला प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके लिए ईपीएफओ( EPFO )के अरेरा हिल्स स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अक्टूबर में स्पेशल काउंटर भी खोला जाएगा, जहां पेंशनर प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।