Movie prime

DA Hike: 16 लाख सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब 55 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता

DA Hike: 16 लाख सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब 55 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता
 

Dearance allowance: महंगाई भत्ते का इंतजार करें लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को 53% की जगह 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। पाठकों को बता दें कि सरकारी कर्मचारी के महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार द्वारा की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद बुधवार को वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 

राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ जनवरी, 2025 से मिलेगा। अप्रैल के वेतन में राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा। वहीं, जनवरी से मार्च तक का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा।

16 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार द्वारा
बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इस निर्णय से राज्य कर्मचारियों के साथ-साथ सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी, व यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को भी फायदा होगा

जनवरी से मिलेगा बढ़ोतरी का लाभ

यूपी सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से प्रदान किया जा रहा महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2025 से 55 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मई में बढ़े डीए का भुगतान करने से राज्य सरकार पर करीब 107 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा। वही, एरियर के भुगतान पर मई, 2025 में 193 करोड़ रुपये, ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपये जमा होंगे। वहीं, जून से हर महीन 2 प्रतिशत बढ़ा डीए देने में 107 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा।