लौट आया कोरोना! बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी
देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस लौट आया है। भारत के कई राज्यों में कोरोना से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश में भी कोरोनावायरस का खतरा मंडराने लगा है। बीते दिन मध्य प्रदेश में दो संक्रमित मरीज मिले।
हेल्थ डिपार्टमेंट एडवाइजरी जारी करके लोगों से मास्क लगाने के लिए और साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कहा है। इंदौर जिले में कोरोना के आज दो नए केस सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में मिले 100 केस
देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट JN1 का आतंक देखने को मिल रहा है। कर्नाटक, तेलंगाना, उड़ीसा,महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कोरोना की वापसी हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मामले सामने आए हैं।
अभी के समय में कोरोना का JN1 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह वेरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक सब वेरिएंट है। भारत से पहले यह सिंगापुर, हांगकांग, यूनाइटेड किंगडम में फैला है। यह बुजुर्गों और बच्चों के लिए बेहद घातक है।
दिखे ये छह लक्षण तो हो जाए अलर्ट
बुखार
खांसी आना
गले में खराश
स्वाद और स्मेल ना आना
सूखी खांसी होना
थकान
सर दर्द और शरीर में तेज दर्द
बचने के लिए करें ये काम
दूसरों से कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
भीड़ भाड़ में जाने से बचे।
अपने हाथों को लगातार साबुन और पानी से धोएं।
सीखने और खाते समय मुंह पर हाथ जरूर रखें।
बीरबल वाली जगह पर जाते समय मास्क जरूर पहनें।