Movie prime
प्लेन में अब बोर्डिंग से पहले भी चेकिंग
 

दिल्ली में धमाके के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो - (बीसीएएस) ने सभी फ्लाइट्स के लिए 'सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग' अनिवार्य कर दी है।

अब यात्रियों और उनके हैंड बैगेज की बोर्डिंग से ठीक पहले दोबारा जांच की जाएगी। यह
जांच पहले से मौजूद 'प्राइमरी सिक्योरिटी चेक' के अलावा होगी। बीसीएएस ने 10 नवंबर को जारी एडवाइजरी में कहा कि दिल्ली में हालिया धमाके और उसके बाद बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सभी सिविल एविएशन इंस्टॉलेशन्स जैसे एयरपोर्ट, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स पर सुरक्षा बढ़ाना जरूरी है।