Movie prime

Cheapest Medical College: इन देशों में मेडिकल की पढ़ाई करना है बेहद कम खर्चीला, रहना-खाना सब फ्री

 
Cheapest Medical College:  हमारे देश में ज्यादातर बच्चे डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन मेडिकल की फीस अधिक होने की वजह से लोग डॉक्टर नहीं बन पाते। आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां से मेडिकल का कोर्स करना बेहद आसान है और यहां मेडिकल की फीस भी अधिक नहीं है।
यदि आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन महंगी फीस के कारण परेशान हैं, तो कई देश हैं जहां आप सस्ते में एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं इसके साथ ही यहां रहना खाना भी बिल्कुल फ्री होता है। तो आईए जानते हैं इन देशों के बारे में...
 इन देशों में होती है सस्ती मेडिकल की पढ़ाई 
चीन:  चीन में एमबीबीएस की फीस काफी कम है, जो 3 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। चीन के कुछ प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में पेकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, फुडान यूनिवर्सिटी शंघाई मेडिकल कॉलेज और चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
फिलीपींस: फिलीपींस में एमबीबीएस की फीस लगभग 3 लाख रुपये प्रति वर्ष है। यहाँ के मेडिकल कॉलेज विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
जॉर्जिया: जॉर्जिया में एमबीबीएस की फीस काफी कम है और यहाँ के मेडिकल कॉलेजों में अंग्रेजी में पढ़ाई होती है। जॉर्जिया के मेडिकल कॉलेज डब्ल्यूएचओ और एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
यूक्रेन: यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस काफी कम है और यहाँ के मेडिकल कॉलेजों में अंग्रेजी में पढ़ाई होती है। यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज डब्ल्यूएचओ और एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
जर्मनी: जर्मनी में कुछ मेडिकल कॉलेजों में ट्यूशन फीस नहीं है, लेकिन छात्रों को सेमेस्टर फीस देनी होती है। आरडब्ल्यूटीएच आचेन यूनिवर्सिटी एक ऐसा ही कॉलेज है, जिसकी फीस लगभग 304 यूरो प्रति सेमेस्टर है।
किर्गिस्तान: किर्गिस्तान में ओशो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी है, जो भारतीय छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है। यहाँ की फीस लगभग 3.4 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
पोलैंड: पोलैंड में मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ ग्दान्स्क एक अच्छा विकल्प है, जिसकी फीस लगभग 4 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
रूस: रूस में कुरस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी और केमेरेवो स्टेट यूनिवर्सिटी जैसे मेडिकल कॉलेज हैं, जो भारतीय छात्रों के लिए अच्छे विकल्प हैं।
इन देशों में एमबीबीएस करने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि आप जिस कॉलेज को चुन रहे हैं वह डब्ल्यूएचओ और एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा, वहाँ की फीस, रहने की लागत और अन्य खर्चों का ध्यान रखें।