Movie prime

अपनी फोन की करें महत्वपूर्ण सेटिंग, सरकार कभी भी भेज सकती है अलर्ट

Change important settings of your phone, government can send alert anytime
 

 इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ चुका है। पाकिस्तान ने पहले सीजफायर किया और फिर खुद ही इसका उल्लंघन कर दिया। अब भारतीय सेना भी पूरी तरह से जवाबी कार्रवाई के मुढ में आ चुकी है। ऐसे में आपके फोन में आपको एक सेटिंग करनी है, जिसके बाद भारत सरकार कभी भी आपके फोन पर अलर्ट भेज सकती है। ऐसे में आपको आपात ​स्थिति का आभास हो जाएगा। 


यह सिस्टम भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही विकसित किया था। सरकार ने इसका परीक्षा भी कर लिया था। 2023 व 2024 में सरकार ने इसका परीक्षण किया था। जब सरकार कोई अलर्ट भेजती है तो आपका मोबाइल फोन तेज आवाज करके अलार्म बजाने लगता है और स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश करने लगता है। इसका मतलब यह होता है कि सरकार आपको सचेत करना चाहती है। इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। इसलिए आपको यह सेटिंग ऑन करनी चाहिए। सरकार ने यह सेटिंग किसी संभावित आपदा या फिर आपात ​स्थिति से निपटने के लिए बनाई है ताकि नागरिक सचेत हो जाएं। इसी सिस्टम के तहत देशभर के कई जिलों में डिफेंस मॉक ​डि्रल्स किए जाते हैं। इसका मतलब है कि नागरिकों से इस प्रक्रिया के तहत अभ्यास कराया जा सके। इसका सिस्टम का नाम सेल ब्रॉडकास्ट अलार्म है। 


क्या है सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
यह एक प्रकार का आपातकालीन अलार्म है। प्राकृतिक आपदा या फिर संकट की ​स्थिति में यह विशेष भौगोलिक क्षेत्र के अंदर मौजूद सभी मोबाइल डिवाइसों को जरूरी संदेश भेजने की सुविधा देता है। इस क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिक चाहे भारतीय हों या फिर बाहर से आने वाले आगंतुक, सभी को यह मैसेज जाता है। आवश्यकता पड़ने पर यह ​स्थिति युद्ध या युद्ध जैसी ​स्थिति में इस्तेमाल की जाती है। 


कैसें करें अपने फोन में सेटिंग 
यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आपको यह सेटिंग ऑन करनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। उसके बाद आपको अपने फोन की Safety and Emergency पर ​क्लिक करनी होगा। यहां पर आपको Wireless Emergency Alerts पर ​​क्लिक करना होगा। यहां उपलब्ध सभी प्रकार के अलार्म और सेटिंग को ऑन कर दें। अ​धिकतर फोन में यह ऑटोमेटिक ऑन होती है। फिर भी आपको इसे चेक करके ऑन करना चाहिए। यदि आपके पास iPhone है तो Settings में जाएं। यहां पर आपको Notifications पर ​क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Government Alerts सेक्शन दिखाई देगा। यहां से आपको Test Alerts का ऑप्शन ऑन करना चाहिए।