सीमा सुरक्षा बल ने सैनिकों को प्रशिक्षित करने के लिए ड्रोन वाॅरफेयर स्कूल की शुरुआत की, ड्रोन कमांडोज होंगे तैयार
drone warfare school : बांग्लादेश , पाकिस्तान के साथ लगती india की सीमाओं की रक्षा का दायित्व संभाल रहा BSF modern warfare skills के लिए अपनी विशेष यूनिट ड्रोन कमांडो और ड्रोन योद्धाओं( drone warriors) को रिमोट संचालित एरियल प्लेटफार्म ( aerial platform)सहित विभिन्न प्रशिक्षण दे रहा है ताकि उन्हें आपरेशन सिंदूर ( Operation Sindoor)जैसे मिशनों में तैनात किया जा सके।
बीएसएफ(BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ( Director General Daljit Singh Choudhary )ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के टेकनपुर में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी( Officers Training Academy) में ड्रोन युद्ध स्कूल का उद्घाटन किया। ड्रोन युद्ध स्कूल( drone warfare school), बल के सीमा प्रहरियों को आधुनिक सामरिक चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
यह संस्थान पांच विशेष पाठ्यक्रमों से ड्रोन कमांडो( drone commando) और ड्रोन योद्धाओं को तैयार करेगा, जिनमें मानव रहित यान संचालन, ड्रोन-विरोधी युद्ध( anti-drone war) और निगरानी एवं खुफिया जानकारी एकत्र करना शामिल है।
इस स्कूल में सिमुलेटर( simulator) और लाइव ड्रोन फ्लाइंग जोन ( live drone flying zone), यूएवी (UAV )और पेलोड एकीकरण( payload integration) की सुविधाएं, रात्रि संचालन की सुविधाएं, रेडियो फ्रीक्वेंसी जैमर( Radio Frequency Jammer) और काइनेटिक इंटरसेप्टर ( Kinetic Interceptor )के लिए उपकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( artifical Intelligence )और लिंक्ड हार्डवेयर (एआइ) उपकरण होंगे।