अमेरिका में बोइंग विमान में आग, लैंडिंग गियर फेल होने से इमरजेंसी लैंडिंग; 173 यात्री सुरक्षित निकाले गए
Airplane Incident: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस की बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट मियामी जा रही थी, लेकिन टेकऑफ के दौरान उसका लैंडिंग गियर फेल हो गया और पिछले हिस्से में आग लग गई। यह घटना दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2:15 बजे) हुई। विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी को इमरजेंसी स्लाइड की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस हादसे में 6 लोगों को हल्की चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती किया गया। विमान के टायर में तकनीकी खराबी पाई गई है और इसे सेवा से हटा दिया गया है। मामले की जांच एविएशन विभाग और एयरलाइंस ने शुरू कर दी है। फायर डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पा लिया।
दोपहर 2 से 3 बजे तक एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉप लागू रहा, जिससे 87 फ्लाइट्स पर असर पड़ा। बाद में एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं सामान्य कर दी गईं। यात्रियों को मियामी भेजने के लिए नया विमान तैयार किया गया।इससे पहले मार्च में भी इसी एयरपोर्ट पर इंजन खराबी के चलते एक और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
वहीं, हादसे से एक दिन पहले कैलिफोर्निया से लास वेगास जा रही एक फ्लाइट को टकराव से बचने के लिए अचानक नीचे की ओर झुकना पड़ा था, जिससे कई यात्री सीट से उछलकर छत से टकरा गए। गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में अहमदाबाद में क्रैश हुआ प्लेन भी बोइंग कंपनी का ही था, जिसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी।