Bihar: बिहार के इस जिले में चलेगी डबल डेकर बस, किराया और रूट की जानकारी आई सामने
Bihar: बिहार की राजधानी पटना में आज से डबल डेकर बस का शुरुआत हो रहा है। नीतीश सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह के द्वारा मंगलवार को जेपी गंगा पद पर डबल डेकर बस सेवा का उद्घाटन किया जाएगा। सामने जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है।
यह बस दीघा रोटरी के पास दिन के 12:30 बजे से शुरू होगी और दीघा से पटना सिटी के कंगन घाट तक चलेगी। इस बस का किराया ₹100 तक होगा और डबल डेकर बस बीते दिन ही पर्यटन विभाग के परिसर में आ चुकी है।
डबल डेकर बस चलने से बिहार के लोगों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा। अभी तक राज्य के किसी भी रोड पर डबल डेकर बस नहीं चलता है। पटना में फिलहाल एक डबल डेकर बस का ही संचालन किया जा रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।
इस डबल डेकर बस के माध्यम से आप जेपी गंगा पद पर मौजूद गंगा नदी तथा उसके किनारे प्राचीन मस्जिद मंदिर और गुरुद्वारा समिति अन्य ऐतिहासिक भवनों को देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आपको एक गाइड भी मिलेगा जो आपको पटना के विभिन्न शहरों के बारे में जानकारी देगा।
चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। डबल डेकर बस चलने से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी। लोग आसानी से पटना के टूरिस्ट पैलेस पर घूम पाएंगे। डबल डेकर बस के संचालन से पटना के लोगों में खुशी भी देखने को मिल रही है।