Movie prime

CM नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा, इन युवाओं को सरकार फ्री में देगी करोड़ों की जमीन , जानें 

 
Bihar: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को लुभाने के लिए कई बड़े काम कर रहे हैं। कई क्षेत्र में वैकेंसी आने के साथ ही अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को रोजगार लगाने के लिए फ्री जमीन देने की घोषणा की है।
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अभी तक 50 लाख लोगों को नौकरी दिया है और आने वाले 5 सालों में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने विशेष उद्यमी पैकेज भी लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत बिहार के युवाओं को अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए फ्री में जमीन दिया जाएगा।
निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत :-
1. कैपिटल सब्सिडी, ब्याज (Interest) सब्सिडी तथा जी॰एस॰टी॰ के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।
2. उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी।
3. ⁠उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा।
4. ⁠यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी।
इसके अलावा कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।