Movie prime

Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी मिनिमम 46260 रुपये तनख्वाह 

यदि सरकार इस मद में 1.75 लाख रुपये का बजट रखती है तो कर्मचारियों की तनख्वाह में लगभग 14 हजार 600 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अगर बजट दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है तो फिर कर्मचारियों की तनख्वाह 16 हजार 600 रुपये तक बढ़ सकती है। इसका लाभ 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन ले रहे 65 लाख लोगों को मिलेगा। 
 
फिटमेंट फैक्टर का रहेगा प्रभाव

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर बड़ा दिया है। सरकार यह सिफारिशें अप्रैल से लागू कर सकती है। इससे कर्मचारियों की सेलरी तथा पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। इससे लाखों कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 

यदि कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो जाती है तो कर्मचारियों की तनख्वाह में 14 हजार से 19 हजार रुपये तक की वृद्धि होगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की औसतन तनख्वाह इस समय एक लाख रुपये है। इन सिफारिशों के लागू होने के बाद उनकी तनख्वाह में 14 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो जाएगी। 

यदि सरकार इस मद में 1.75 लाख रुपये का बजट रखती है तो कर्मचारियों की तनख्वाह में लगभग 14 हजार 600 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अगर बजट दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है तो फिर कर्मचारियों की तनख्वाह 16 हजार 600 रुपये तक बढ़ सकती है। इसका लाभ 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन ले रहे 65 लाख लोगों को मिलेगा। 

फिटमेंट फैक्टर का रहेगा प्रभाव

जब सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया था तो उस दौरान फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जिससे कर्मचारियों की न्यूनतम तनख्वाह 7 हजार रुपये से बढ़कर 18 हजार रुपये हो गई थी। वहीं यदि आठवें वेतन आयोग में भी यही फैक्टर लागू होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की कम से कम तनख्वाह 46 हजार 260 रुपये हो जाएगी और पेंशन 9 हजार रुपये बढ़कर 23 हजार 130 रुपये कम से कम हो जाएगी। 

यह केवल आयोग की सिफारिशों और सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बजट पर निर्भर रहेगा। कर्मचारियों को इस वेतन वृद्धि का इंतजार है। अगले कुछ महीनों तक कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ सकता है।