Movie prime

Arjun Tendulkar Engagement: अर्जुन तेंदुलकर ने अरबपति बिजनेसमैन से की सगाई, जानें कौन है क्रिकेटर के होने वाली पत्नी सानिया

 

Arjun Tendulkar Engagement:   क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है। 25 साल की अर्जुन ने सानिया चंडोक नाम की लड़की से सगाई की है। यह सगाई बेहद सीक्रेट तरीके से की गई है। आपको बता दे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया बचपन के दोस्त हैं और सानिया के पिता रवि घई सचिन तेंदुलकर के दोस्त हैं।

 बेहद सीक्रेट तरीके से हुई सगाई
सगाई समारोह का आयोजन बहुत ज्यादा धूम धड़ाके से नहीं हुआ. इस आयोजन में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए. हालांकि, अर्जुन की मंगेतर सानिया काफी बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं. सानिया का परिवार मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन का परिवार है. घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. 
IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर 
बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल पांच मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं. हालांकि, अर्जुन को आईपीएल में सिर्फ एक मैच में ही बैटिंग करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए थे. अर्जुन ने आईपीएल में 2023 में डेब्यू किया था. हालांकि, आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.