दिल्ली-NCR में भारी बारिश और तूफानी हवा का अलर्ट, मॉनसून की दस्तक कब
Wheather Updates: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिनभर हल्की से लेकर तेज़ बारिश हो सकती है और हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।
शाम को बारिश और तेज़ हवाएं बढ़ सकती हैं, और बादल भी गरज सकते हैं। रात में भी मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही रहने की संभावना है।आईएमडी ने अगले दो दिनों, 24 और 25 जून को भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है। मंगलवार को दिल्ली के सभी हिस्सों में कई बार बारिश हो सकती है, सुबह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बादल गरजेंगे और तेज़ हवाएं चलेंगी। दोपहर, शाम और रात में भी मौसम लगभग वैसा ही रहेगा।
इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में 24 जून को मॉनसून के पहुंचने की संभावना है, जो 2013 के बाद पहली बार इतनी जल्दी आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में आ सकता है।

