Movie prime

Air Flight Update: MP में हवाई सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगी भोपाल से  इन चार शहरों के लिए फ्लाइट सेवा

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य के हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Bhopal airport flight update) से जल्द ही देश के चार बड़े शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। इन चार शहरों में से गोवा और लखनऊ के लिए भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है। 

राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होने जा रही नई उड़ानों में अब भोपाल से गोवा (Bhopal to Goa flight update) और लखनऊ के लिए यात्रियों को सीधी फ्लाइट्स की सुविधा फिर से मिलने लगेगी। इन दोनों शहरों के लिए यात्रा हेतु यात्रियों को सीधी फ्लाइट मिलने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी। बता दें कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष यात्री गोवा का सफर करते हैं। 

कोलकाता और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू करने की बनाई जा रही है योजना

प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport Bhopal) से गोवा में लखनऊ शहर के लिए शुरू की जा रही सीधी फ्लाइट सेवा के अलावा एयर विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। देश में हो रही अक्टूबर से विंटर सीजन की शुरुआत को देखते हुए नई डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। 

इस योजना के तहत कोलकाता और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए शुरू की जा रही फ्लाइट पुणे, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और रायपुर के रूट के साथ यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करेगी।