Aadhar Card Rules Change : केंद्र सरकार आधार कार्ड सिस्टम में करेगी बड़ा बदलाव, डाटा ऑटो मोड पर शेयर होगा
केंद्र सरकार की तरफ से आधार कार्ड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जहां पर बच्चे के जन्म लेने से लेकर आंगनबाड़ी, स्कूल व कालेज तक का रिकार्ड आटोमेटिक दर्ज होता रहेगा और इससे फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी। इसके अलावा इस आधार कार्ड सिस्टम पर पूरा एआई सिस्टम नजर रखेगा। इससे जहां पर सरकार के पास महत्वपूर्ण डाटा समय-समय पर उपलब्ध होता रहेगा और उसके अनुरूप ही सरकार आगामी योजनाओं का निर्माण कर सकेगी।
इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आधार कार्ड को लेकर कॉमन नेटवर्क प्लेटफॉर्म तैयार करने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना पर विजन-2047 को ध्यान में रखकर काम हो रहा है। इसके तहत बच्चे को जन्म के साथ आधार कार्ड व आंगनवाड़ी, स्कूल व कॉलेज तक फॉलोअप सिस्टम तैयार होगा। इसमें विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप स्कीम को लेकर आधार का डाटा ऑटो मोड पर शेयर भी होगा। इसमें एआइ बेस्ड डाटा चेकिंग सिस्टम होगा।
इससे डुप्लीकेसी व गड़बड़ी में कमी आ सकेगी। इसके लिए कई दौर की बैठक हो चुकी है। नई व्यवस्था के बाद फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायतों से भी छुटकारा मिलेगा। हाल में स्कूल शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाल में आंगनवाड़ियों में प्री-स्कूलिंग को लेकर संयुक्त अभियान शुरू किया है। शिक्षा विभाग ने पाया कि 19 लाख बच्चों के जन्म का रिकॉर्ड है, लेकिन उनका न आधार है और न आंगनवाड़ी का रिकॉर्ड। इसके बाद स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने कॉमन नेटवर्क की योजना पर बात की।
देश में प्रतिदिन 67,385 बच्चे लेते है जन्म
सरकार के रिकार्ड के अनुसार भारत में प्रतिदिन 67,385 बच्चे लेते है। ऐसे में बच्चे के पैदा होते ही उनका आधार कार्ड बन जाएगा और उसके बाद आधार कार्ड के माध्यम से बच्चे ट्रैक होता रहेगा। इसमें बच्चे को मिलने वाली योजनाओं का पता चलता रहेगा। सरकार के आंकड़े के अनुसार प्रति वर्ष 2.5 करोड़ बच्चे औसत हर साल पैदा होते हैं।