589 करोड रुपए खर्च कर बिहार के इस जिले में 3 लेन पुल का होगा निर्माण, अभी से बढ़ने लगे जिले में जमीन के रेट
Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार के द्वारा हर वर्ग के लोगों को तोहफा दिया जा रहा है। राज्य सरकार राज्य में कई निर्माण कार्य भी करा रही है। जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास के दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के फतेहाबाद से सरैया प्रखंड स्थित चंचलिया तक उच्च स्तरीय सुपर स्ट्रक्चर फूल का निर्माण होगा जिसमें 589 करोड़ 4 लाख 78000 खर्च होंगे।
आपको बता दे कि मंगलवार को राज्य कैबिनेट के बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई थी। इस पुल की लंबाई 2280 मीटर और चौड़ाई 15.55 मीटर होगा जबकि पहुंच पथ की लंबाई 2200 मीटर होगी। इस पुल के बनने से मुजफ्फरपुर जिले में विकास होगा साथ ही इसके सामाजिक और आर्थिक संरचना में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।
आपको बता दे कि अभी के समय में पारू प्रखंड के फतेहाबाद से सारण जिले के तरैया जाने के लिए लोगों को रेवा घाट पुल होकर लगभग 49 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है लेकिन स्कूल के बन जाने से यह दूरी 10 किलोमीटर रह जाएगी। यानी के लोगों को अब 39 किलोमीटर एक्स्ट्रा सफर नहीं करना होगा। इसके करने से लोगों को सफल के दौरान काफी आसानी हो जाएगी।
इस पुल के निर्माण से मुजफ्फरपुर के पारू और सरैया प्रखंड जिले सीधे सारण जिले के तरिया प्रखंड से जुड़ जाएंगे जिससे जिले के लोग आसानी से सीवान और सारण का सफर तय कर पाएंगे। इससे कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगी।
आपको बता दे की गंडक नदी पर यह पुल केवल एक भौगोलिक संपर्क का ही साधन नहीं बनने वाला है बल्कि इससे जिले का आर्थिक विकास होगा और रोजगार के भी नए मार्ग खुलेंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सफर के दौरान भी लोगों को काफी आसानी हो जाएगी। इसको लेकर विस्तृत जानकारी सामने आ चुकी है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।