मध्यप्रदेश-यूपी और राजस्थान के 21 जिलों को जोड़कर बनाया जाएगा नया प्रदेश
Chambal pardesh demand: नया प्रदेश बनाने की मांग आजकल जोरो पर है मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश और राजस्थान के 21 जिलों को जोड़कर नया चंबल प्रदेश बनाने की मांग चल रही है आज इसको लेकर जनजागरण महापंचायत का आयोजन किया जाएगा,जिसके लिए 4 मई को भिंड जिले के फूप कस्बे में चंबल प्रदेश बनाने की मांग को लेकर जनजागरण महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें नए राज्य यानी चंबल प्रदेश बनाने के मुद्दे को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। देश के तीन राज्यों- एमपी, यूपी और राजस्थान के कई जिलों को अलग करके नए राज्य का गठन किया जाएगा। इस मुहिम की अगुवाई दिमनी से पूर्व विधायक रविंद्र तोमर कर रहे हैं।
चंबल प्रदेश में कौनसे जिलों को शामिल करने की मांग
चंबल प्रदेश बनाने के लिए पूर्व विधायक रवींद्र सिंह तोमर ने बताया कि इनमें राजस्थान मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 21 जिलों को जोड़कर नया राज्य बनाया जाए जिससे नए राज्य में अनुमानित 6 करोड़ जनसंख्या होगी चंबल को प्रदेश बनाने की मांग इसलिए की जा रही है कि क्योंकि यह इलाका लंबे समय से विकास की पिच में टेस्ट खेल रहा है। जबकि जरूरत टी20 जैसी पारी की है। यहां की समस्याओं को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया जा रहा है क्योंकि यह तीन राज्यों में बंटा हुआ है। जो कि पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है।
आगे तोमर ने बताया कि इस मुहिम का नेतृत्व किसान नौजवान मंच के द्वारा किया जा रहा है। सिंध, चंबल और आसन जैसी नदियों के किनारे जमीनें बंजर पड़ी हैं। इन जमीनों पर फैक्ट्रियां स्थापित होनी चाहिए। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। फूप में आयोजित की जा रही महापंचायत को चंबल इलाके की जनता की आवाज बताया जा रहा है।
इस महापंचायत में ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कर्मचारियों की कई मांगों को उठाया जाएगा। इसके साथ ही चंबल में गायों के संरक्षण के लिए गो-अभयारण्य स्थापित किया जाएगा।
इन जिलों को चंबल प्रदेश में शामिल करने की मांग
मध्यप्रदेश- ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर ।
यूपी- इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया।
राजस्थान के कोटा, धौलपुर, सवाई माधौपुर, बारा, करौली और झालावाड़।