Movie prime

अमेरिका के तर्ज पर UP में बनेगा नया शहर, दायरे में शामिल होंगे ये 6 जिले, अभी से सोना हुई यहां की जमीन

 

UP News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ को अमेरिका के तर्ज पर तैयार किया जाएगा। योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और लखनऊ को आधुनिक बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार इस आधुनिक स्मार्ट और ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करेगी और यहां की सड़क अमेरिका के तर्ज पर बनाई जाएगी।

 

 उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन के गठन की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। लखनऊ को नया रूप दिया जाएगा और यहां रोजगार का भी व्यवस्था किया जाएगा।

 

 इस परियोजना में लखनऊ के साथ-साथ पांच अन्य जिलों को भी शामिल किया जाएगा जिसमें हरदोई सीतापुर उन्नाव रायबरेली और बाराबंकी को रखा गया है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य लखनऊ का विकास नहीं है बल्कि आसपास के क्षेत्र में संतुलित और टिकाऊ व्यवस्था सुनिश्चित करना भी है। योगी सरकार के इस कदम से पूरे यूपी की तस्वीर बदल जाएगी।

 योगी सरकार का कहना है कि वह लखनऊ को एक वैश्विक स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करेंगे और इसके आसपास सुनियोजित शहरीकरण को भी बढ़ावा दिया जाएगा। रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी इसके साथ ही साथ आसपास के जिलों का आर्थिक विकास होगा।

 योगी सरकार के ऐलान मात्र से लखनऊ के आसपास के जमीन के रेट में बढ़ोतरी हो रही है। अभी से ही सोना के जैसे जमीन कीमती हो गई है। आसपास के इलाकों में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। सामने जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा लखनऊ के आसपास के जिलों को मेट्रो से जोड़ने के लिए आठ नए मार्गों का प्रस्ताव भी दिया गया है।

300 किलोमीटर लंबा आउटर रिंग रोड का होगा निर्माण

 आपको बता दे कि यहां 300 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड बनाया जाएगा जो अयोध्या बनारसी और कानपुर जैसे शहरों को जोड़ेगी। आपको बता दे कि इससे ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा साथ ही साथ विकास भी होगा। नई टाउन से विकसित की जाएगी और नए-नए कॉलेज भी बनाए जाएंगे।