Movie prime

Tata Altroz Facelift के बेस वेरिएंट को है घर लाना, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी जाएगी EMI

 

Tata Motors: Tata Motors ने हाल ही में नई Altroz Facelift को इंडियन मार्केट में पेश किया है। इस गाड़ी की बुकिंग 2 जून से शुरू होगी। अगर आप भी इस दमदार हैचबैक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम नई Tata Altroz Facelift की ऑन-रोड कीमत, डाउन-पेमेंट और फाइनेंस प्लान लेकर आए हैं, इससे आपको बजट समझने में काफी आसानी होगी।

Tata Altroz Facelift की कीमत

टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है। राजधानी दिल्ली में इसके बेस Smart वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 7.75 लाख रुपये है। इसमें 6.89 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के अलावा RTO शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल हैं। हालांकि, यह शहर और वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकती है।

एक लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर Tata Altroz Facelift के पेट्रोल बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 6.75 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 6.75 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 10866 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

Tata Altroz Facelift फीचर्स और सेफ्टी

 यह एक प्रीमियम हैचबैक है, जो फीचर्स और सेफ्टी के मामले में SUV से कम नहीं है। इसके इंटीरियर में डुअल (10.25-इंच डिस्प्ले एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Altroz Facelift इंजन और परफॉर्मेंस 

यह हैचबैक डीजल-पेट्रोल और CNG तीनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर सीएनजी के ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करती है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Baleno जैसी गाड़ियों से है।