आधार कार्ड से 2 मिनट में मिलेगा 4 लाख का लोन, ब्याज भी है बेहद कम, जानिए कैसे करें आवेदन
कई बार ऐसा होता है हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है और उस समय हम परेशान हो जाते हैं।बैंकों से लोन लेने के लिए कई बार बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।लेकिन अब आप घर बैठे आधार कार्ड ( Aadhar Card loan ) से ₹400000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।तो आईए जानते हैं कैसे मिलती है यह सुविधा।
क्या है पर्सनल लोन?
पर्सनल लोन (Personal loan) एक ऐसा अनसिक्योर्ड लोन है जिसे आप अपनी किसी भी जरूरत,जैसे की शादी, मेडिकल खर्च, एजुकेशन, यात्रा या घर की मरम्मत के लिए ले सकते हैं। बैंकों के द्वारा यह लोन क्रेडिट स्कोर और पहचान के आधार पर अप्रूव किए जाते हैं।
आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के फायदे
तेज और आसान प्रक्रिया: आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आसानी से अप्रूव हो जाता है।
कम डॉक्यूमेंटेशन : इसके लिए काम कागजी कार्रवाई करनी होती है और फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती।
घर बैठ कर सकते हैं आवेदन: आधार कार्ड से लोन अप्लाई के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होते।
सीधी राशि ट्रांसफर : लोन अप्रूव होते ही रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में चला जाता है।
बिना गारंटर के मिलता है लोन: यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के मिलता है।
कौन-कौन बैंक देता है आधार कार्ड पर पर्सनल लोन
Kotak Mahindra Bank
Hero Fincorp
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
State Bank of India
Bajaj Finance
Tata capital
Indiabulls
जानिए कैसे करें आवेदन
आधार कार्ड से लोन (Aadhar Card loan) लेने के लिए सबसे पहले आपको उसे बैंक का चयन करना होगा जो आधार कार्ड पर पर्सनल लोन देता है।
बैंक का चयन करने के बाद उसकी वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
इसके बाड़ पर्सनल लोन सेक्शन में जाएं।
मांगी गई बेसिक जानकारी भरे, जैसे की - नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लोन अमाउंट, लोन अवधि आदि।
इसके बाद ओटीपी के जरिए आधार से ई केवाईसी करें। ई केवाईसी करते ही आपका पहचान और पता वेरीफाई हो जाएगा।
इसके बाद इनकम प्रूफ, पैन कार्ड,बैंक स्टेटमेंट आदि अपलोड करें।
सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद बैंक आपका डॉक्यूमेंट और क्रेडिट स्कोर की जांच करेगा।
लोन एप्रूव्ड होने के 24 से 48 घंटे के बाद आपके खाते में राशि भेज दी जाएगी।
इन लोगों को नहीं मिलता है आधार कार्ड से लोन
जिनका क्रेडिट स्कोर बेहद कम होता है उन्हें आधार कार्ड से लोन नहीं मिलता.
आपकी आय कम है तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो लोन नहीं मिलेगा।
नौकरियां या बिजनेस स्थिरता नहीं है तो लोन नहीं मिलेगा।
दस्तावेज अधूरे या गलत होंगे तो लोन नहीं मिलेगा।