दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस सफर के लिए मिलेगा ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’, जानिए नियम और शर्तें
Saheli Smart Card: दिल्ली में 12 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा अब ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ के जरिए मिलेगी। यह नई योजना आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई पिंक टिकट योजना की जगह लेगी।
सहेली स्मार्ट कार्ड में उपयोगकर्ता का नाम और फोटो होगा और यह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत जारी किया जाएगा। डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। यदि यात्री इसका प्रयोग अन्य परिवहन साधनों (जैसे मेट्रो) में करना चाहते हैं, तो उन्हें कार्ड टॉप-अप कराना होगा।
कार्ड के लिए पात्रता और प्रक्रिया
1. आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए
2. आयु 12 वर्ष या उससे अधिक हो
3. दिल्ली के पते का वैध प्रमाण (जैसे राशन कार्ड, आधार आदि) जरूरी
4. डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक
5. चुने गए बैंक में जाकर केवाईसी सत्यापन कराना होगा
आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. दिल्ली में निवास प्रमाण
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
केवाईसी पूरा होने के बाद चयनित बैंक स्मार्ट कार्ड आवेदक के पते पर भेजेगा। बैंक मामूली जारी या रखरखाव शुल्क ले सकते हैं। कार्ड खोने पर ग्राहक को बैंक को सूचित करना होगा, जो शर्तों के अनुसार नया कार्ड जारी करेगा।
कार्ड को उपयोग से पहले डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) के माध्यम से सक्रिय करना जरूरी होगा।