हर महीने महिलाओं को मिलते हैं 7000 रुपए, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा
LIC Scheme: महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एलआईसी ने बीमा सखी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को महिला बीमा एजेंट बनने का मौका दिया जाता है। उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है और 3 साल तक हर महीने स्टाइपेंड भी मिलता है।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वर्कफोर्स में लाना और उनकी आमदनी बढ़ाना है। खास बात यह है कि इसमें महिलाओं को पहले साल 7000 रुपए, दूसरे साल 6000 रुपए और तीसरे साल 5000 रुपए महीना दिया जाता है। हालांकि, दूसरे और तीसरे साल स्टाइपेंड पाने के लिए जरूरी है कि पिछली पॉलिसी का 65% हिस्सा एक्टिव हो। साथ ही हर साल कम से कम 24 पॉलिसी बेचनी होंगी और पहले साल 48 हजार रुपए तक का कमीशन कमाना जरूरी है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के लिए 18 से 70 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। 10वीं पास महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। यह एलआईसी की नियमित नौकरी नहीं है, बल्कि स्टाइपेंड आधारित अवसर है। एलआईसी के मौजूदा कर्मचारी, उनके रिश्तेदार इसमें आवेदन नहीं कर सकते।
कैसे करें अप्लाई?
आप एलआईसी की वेबसाइट, ऑफिस या नजदीकी कियोस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ हैं:
– पासपोर्ट साइज फोटो
– उम्र का प्रमाण (जैसे 10वीं की मार्कशीट)
– पता प्रमाण (आधार, वोटर आईडी, बिजली बिल)
– 10वीं की शैक्षणिक प्रमाण पत्र
ध्यान रखें, अधूरी जानकारी या डॉक्यूमेंट के बिना आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है।