Credit Card से कैश निकलना पड़ सकता है महंगा, जानिए कौन से चार्ज देने पड़ते हैं
Credit Card Updates: जब अकाउंट में पैसे ना हो तो क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना काफी मददगार होता है। इसमें डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे फायदे भी मिलते हैं। लेकिन कई लोग इससे एटीएम से कैश भी निकलते हैं, जो यह काम करने से पहले इसके नुकसान जान लेना बहुत जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड से कैश निकलते ही 2.5% या 3% का चार्ज लगता है।
इसके साथ ही, शॉपिंग के मुकाबले इसमें कोई इंटरेस्ट फ्री पीरियड नहीं मिलता। मतलब यह है कि कैश निकलते ही ब्याज लगना शुरू हो जाता है। जब तक आप री पेमेंट ना कर दे। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है।
हर महीने सिर्फ पांच एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री मिलते हैं। इसके बाद आपको चार्ज देना होता है। जो की एटीएम मेंटेनेंस यह इंटरचेंज फीस होती है। इसमें टैक्स अलग से लगता है।
अगर आप निर्धारित समय पर पूरा बिल नहीं चूकाते है तो 15% से 20% फीस लग सकती है। ये चार्ज आपके बजट को बिगाड़ सकता है। कुछ बैंक ग्राहकों को उनके क्रेडिट लिमिट का 40% निकालने की सुविधा देते हैं, जो हर बैंक में अलग हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड से सीधा कैश निकालना आपके क्रेडिट स्कोर पर असर नहीं डालता, लेकिन चार्ज और लेट पेमेंट की वजह से स्कोर गिर सकता है। बेहतर यही होगा की कैश की बजाय शॉपिंग, ट्रैवल या डाइनिंग में इसका इस्तेमाल करें और रीवार्ड्स का फायदा उठाएं।