Movie prime

प्याज की कम आवक के साथ भाव में मंदी, लहसुन के भाव स्थिर

 

इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में प्याज की आवक कमजोर रही, हालांकि भाव में मंदी बनी रही। व्यापारियों का कहना है कि प्याज में मांग बेहद कमजोर हो गई है। 

मंडी में प्याज की कुल 45 हजार, आलू की 8 हजार व लहसुन की 5 हजार बोरी आवक हुई। लहसुन ऊंटी 10000 से 11000, देशी बोल्ड 7500 से 8000, बारिक 5000 से 6000, आलू चिप्स 1200 से 1300, ज्योति 1300 से 1500, प्याज महाराष्ट्र का 1100, देशी 500 से 900, हल्की क्वालिटी 200 रुपए क्विंटल रहा। 

खंडवा : सोयाबीन 3000-4302, गेहूं 2312-2648, तुवर 5100-6784, चना 5260-5535, मक्का 1688-2078, गेहूं लोकवन 2775, मूंग 6151-7650 रुपए।

खरगोन : कपास- 7145 से 7660, गेहूं - 2455 से 2658, चना- 5050 से 7225, मक्का 1400 से 2096, तुअर- 4500 से 6801, सोयाबीन- 3701 से 4196, डालर चना- 8000 से 9750, मूंग- 6601 से 7823, ज्वार- 1800 से 1930 रुपए।

बुरहानपुर : गेहूं 2315 से 2450, मक्का 1515 से 2130 , ज्वार 1200 से 2275, सोयाबीन 4130 से 4150, तुअर 6050 से 6100, चना 5000 से 5410 रुपए।

धामनोद : कपास-6150 , गेहूं-2500 से 2608, मक्का 2101, सोयाबीन-3200 से 4100 , मूंग 7600, मौसमी चना-5000 से 6710, डालर चना-4500 से 9900 रुपए।

शुजालपुर : गेहूं 3265, सोयाबीन 4320, डालर चना 9590, कांटा चना 5660, हरा चना 13001, सरसों 5600-6080, मसूर 6501, धनिया 5700-6100 रुपए।

शाजापुर : सोयाबीन 2000-4303, गेहूं 2326-2815, चना 3000-5105, डालर चना 3490-8700, मसूर 4450-6130, सरसों 5200-5795, धनिया 5600-6690 रुपए।